आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि कुहू नर्स से मिलने के लिए बहुत उत्सुक हो जाती है, जो कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश कर चुकी है। लेकिन उसे पता चलता है कि नर्स की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है। कुहू शादी के लिए राजीव के साथ स्टेज पर जाती है। खुशबू अस्पताल पहुंचकर नर्स को नुकसान पहुँचाने की कोशिश करती है और कहती है कि वह आज उसकी कहानी यहीं खत्म कर देगी। लेकिन अस्पताल के कर्मचारी उसे गलत करते हुए देख लेंगे और खुशबू अस्पताल से भाग जाएगी। इसके बाद कुहू और राजीव सफलतापूर्वक नर्स के पास पहुँच जाएंगे।
#तोसेनैनामिलाईके #ToseNainaaMilaaikenewshow #manoranjannews #dangaltv #entertainment #tvshowepisode #dangaltvchannel #dangaltvserial #episode367 #tosenainaamilaaike #rajveer #kuhu #manoranjannews #fullepisode